Rajasthan news: मिशन 2030 में जुटी राजस्थान सरकार, लगातार मांगे जा रहे सुझाव
Aug 31, 2023, 18:37 PM IST
Rajasthan news: राजस्थान सरकार मिशन 2030 में जुटी हुई है. लगातार सुझाव मांगे जा रहे हैं. सुझावों के लिए सरकार ने एक पोर्टल बनाया है. जहां पर हर कोई अपना सुझाव साझा कर सकता है. अब पोर्टल पर सुझाव देने का तरीका भी साझा किया है. आमजन को सुझाव का तरीका बताया जा रहा है. संबंधित विभागों को सभी सुझाव भेजे जाएंगे. सुझाव देने वाले का नाम और फोन नम्बर भी पूछा जाएगा. इससे आमजन की मिशन 2030 में भागीदारी तय होगी. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)-