Rajasthan : चुनावी साल में धर्म के रास्ते पर सरकार, 593 मंदिरों में फहराई पीली पताका
May 26, 2023, 00:19 AM IST
Rajasthan Politics : आमतौर पर भाजपा कांग्रेस पर तुष्टिकरण का आरोप लगाती रही है. इस बीच अब कांग्रेस खुद को सर्वधर्म सहिष्णु दिखाने की कोशिश में है.. चुनावी साल में राजस्थान की कांग्रेस की सरकार 'सेवा परमो धर्म' के माध्यम से धर्म के रास्ते पर है. सरकार के देवस्थान विभाग ने आज गुरु- पुष्य संयोग पर सभी मंदिरों में पीली पताका फहराया और कामना की गई सरकार का परचम भी इसी तरह से लहरता रहे. देवस्थान मंत्री शकुंतला रावत ने कहा की छह-सात माह में विभाग ने मंदिरों में सहस्त्र घट सहित कई प्रकार के आयोजन भी किए. देखिए वीडियो