Rajasthan Ground Water: Rajasthan की इस जगह पर नहीं है पानी
Jun 11, 2022, 20:24 PM IST
पानी को लेकर प्रदेश चल रही सरकारी व्यवस्थाओं लगातार फेल साबित हो रही हैं.इसके अलावा घटता जल स्तर भी लोगों की परेशानियों में इज़ाफा कर रहा है.बात जोधपुर की.भले ही नहर बंदी समाप्त हो गई हो, लेकिन यहां पानी को लेकर हर दूसरे दिन किसी ना किसी इलाके से पेयजल समस्याओं को लेकर लोगों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है.शनिवार को भी सुबह-सुबह बासनी रामेश्वर नगर में लोगों ने पेयजल की समस्या को लेकर प्रदर्शन किया.जिसके बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे और वैकल्पिक व्यवस्था करवाई.ज़ी मीडिया संवादाता अरुण हर्ष ने भी मौके का जायजा लिया और लोगों से बातचीत की.वहीं जलदाय विभाग के अधिकारियों से भी बातचीत कर जाना कि इसका कारण क्या है, लोगों को समय पर पानी क्यों नहीं मिल रहा है।