हनुमानगढ़ में युवक के साथ लात-घूंसों और लाठियों से सरेआम कर दी मारपीट, Video Viral
Jun 11, 2023, 15:13 PM IST
Hanumangarh News : हनुमानगढ़ जिले के भादरा थाना क्षेत्र के छानीबड़ी निवासी एक युवक के साथ कुछ युवकों ने जमकर मारपीट कर दी. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ युवक छानीबड़ी निवासी अंकित से मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं. इस संबंध में अंकित ने भादरा थाना में तीन नामजद युवकों सहित करीब 15 जनों पर मुकदमा दर्ज करवाया है. भादरा थाना अधिकारी रणवीर साई ने वायरल वीडियो की पुष्टि करते हुए कहा कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. वही युवक से किस कारण से मारपीट हुई इसकी अभी जानकारी सामने नहीं आई है. और आरोपियों से पूछताछ के बाद यह स्पष्ट होगा कि उन्होंने किस कारण से मारपीट की.