Hanumangarh News : हनुमान बेनीवाल मिलेंगे भगवंत मान से, किसानों की पानी की समस्या का हो पाएगा समाधान ?
May 21, 2023, 11:00 AM IST
Hanuman Beniwal : राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो तथा नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल किसानों के प्रतिनिधिमंडल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री वर्तमान से वार्ता करेंगे. हनुमानगढ़ तथा श्री गंगानगर जिले के किसान पानी की मांग को लेकर आंदोलनरत है. हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय पर पंजाब से पूरा पानी दिलवाने की मांग को लेकर 1 सप्ताह से अधिक समय तक किसान पड़ाव डाल कर बैठे हैं. उसके बाद सांसद बेनीवाल ने मौके पर जाकर किसानों की मंशा के अनुरूप पंजाब के मुख्यमंत्री से टेलीफोन पर वार्ता कर किसानों को पूरा पानी देने की बात कही . इस पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सांसद को किसानों के साथ पंजाब आकर वार्ता करने का न्योता दिया. वहीं सांसद बेनीवाल ने कहा की किसानों के समक्ष ही वो पंजाब के मुख्यमंत्री से वार्ता करके इस समस्या का स्थाई समाधान करवाने का प्रयास करेंगे.