Rajasthan High Court LDC Result 2023 रिटन टेस्ट का रिजल्ट जारी
May 01, 2023, 20:12 PM IST
Rajasthan High Court LDC Result 2023: राजस्थान हाई कोर्ट एलडीसी भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है. राजस्थान हाई कोर्ट एलडीसी एग्जाम को 12 मार्च & 19 मार्च 2023 को हुई थी. यह रिटन टेस्ट की परिक्षा दो पारियों में आयोजित की गई थी जिसका अब रिजल्ट जारी कर दिया गया है. अब 26 मई से टाइपिंग टेस्ट 26 मई से शुरू होगा. एलडीसी भर्ती परीक्षा का परिणाम में जनरल की कट ऑफ 196.34, EWS 224.53 रही है.