Rajasthan: ऐसा चमत्कारिक मंदिर जहां खुद लग जाती खुद आग, माता करती हैं अग्नि स्नान
Jul 09, 2023, 18:50 PM IST
Rajasthan, Idana Mata Temple: ईडाणा माता के दिव्य अलौकिक दर्शन राजस्थान में उदयपुर शहर से 60 किमी दूर अरावली की पहाड़ियों में एक अद्भुत मंदिर स्थित है जहाँ देवी अग्नि स्नान करती हैं. मंदिर के पुजारी के अनुसार ईडाणा माता स्वयं ज्वालादेवी का रूप धारण कर लेती हैं. ये अग्नि धीरे-धीरे विकराल रूप धारण करती है और इसकी लपटें 10 से 20 फीट तक पहुंच जाती है. यहां महीने में कम से कम 2-3 बार स्वत: ही अग्नि प्रज्जवलित हो जाती है और इस अग्नि में माता की मूर्ति को छोड़कर पूरा श्रृंगार और चुनरी सब स्वाहा हो जाता है.