Jaipur Lok Sabha Seat: बीजेपी के गढ़ में कांग्रेस का झंडा लहरा पाएंगे खाचरियावास?
Apr 10, 2024, 20:19 PM IST
Jaipur Lok Sabha Seat 2024: जयपुर (Jaipur News) शहर बीजेपी (BJP) के लिए खास रही है. या यूं कहें कि ये बीजेपी का गढ़ है. कांग्रेस (Congress) ने इस बार मैदान में प्रताप सिंह खाचरियावास (Khachariyawas) को उतारा है. तो वहीं बीजेपी ने नए चेहरे पर दांव खेलते हुए मंजू शर्मा (Manju Sharma) को टिकट दिया है. देखिए जयपुर लोकसभा सीट का इतिहास. देखिए वीडियो-