Jalore News : रानीवाड़ा में अधिकारियों ने कबाड़ी को मारा छापा, 15 क्विंटल पोषाहार कबाड़ी के गोदाम में मिला
May 25, 2023, 10:08 AM IST
Jalore News : रानीवाड़ा उपखंड मुख्यालय पर आंगनबाड़ी केंद्रों पर वितरण होने वाला 15 क्विंटल पोषाहार कबाड़ी के गोदाम में मिला. इस दौरान पुलिस के साथ विभागीय अधिकारियों ने दबिश देकर एक आरोपी को हिरासत में लिया. हिरासत में लिए गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है. रानीवाड़ा के जालेरा कला गांव में पुलिस ने यह कार्रवाई की है. आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों एवं महिलाओं के लिए चलाई जा रही सरकारी योजना में मिल रहे पोषाहार दलिया सहित अन्य सामग्री को पैकिंग कर अन्य शहरों में बेचने का खुलासा हुआ है.