Jhunjhunu News : उदयपुरवाटी की प्रधान माया गुर्जर निलंबित
Jun 17, 2023, 13:14 PM IST
Jhunjhunu News : झुंझुनू की उदयपुरवाटी पंचायत समिति की प्रधान माया गुर्जर को पंचायती राज ग्रामीण विकास विभाग ने निलंबित कर दिया. प्रधान पर रिश्वत मामला लंबित होने के चलते निलंबित कर दिया गया है. पंचायती राज और ग्रामीण विकास विभाग के अतिरिक्त आयुक्त और शासन उपसचिव रेखा सांवरिया ने आदेश जारी किए. अतिरिक्त आयुक्त रेखा सांवरिया ने बताया कि प्रधान माया गुर्जर के खिलाफ एसीबी ने FIR दर्ज की है. 20 जनवरी को ACB ने गिरफ्तार किया था.