Jhunjhunu News : खेतड़ी के जंगल में सैलानियों को हुआ पैंथर का दीदार, देखिए वीडियो
Jun 11, 2023, 16:59 PM IST
Jhunjhunu News : खेतड़ी में पैंथर सफारी की शुरुआत कर दी गई. इससे यहां खुली जिप्सी में पैंथर सहित अन्य वन्य जीवों का दीदार किया जा रहा है. वन मंत्री ने खेतड़ी के जंगल सफारी का वर्चुअल उद्घाटन किया था. खेतड़ी अभ्यारण के उद्घाटन के पांच दिन के भीतर ही पर्यटकों की आवाजाही होने लगी और कल देर शाम को आए हरियाणा के पर्यटक को ने 15 मिनट तक मात्र 50 मीटर की दूरी से पैंथर का दीदार किया और उनका रोमांच कैमरे में कैद हो गया.