मंदिर के हर कोने में सांप ही सांप! नागदेव की उपस्थिती में होती है पूजा - अर्चना
May 09, 2024, 10:46 AM IST
Snake Viral video: सोशल मीडिया पर काले नाग का वीडियो सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है, यह वीडियो एक ऐसे मंदिर का है जहां मंदिर के प्रांगण में सांपों को रंगते हुए देख सकते हैं, मंदिर में एक-दो नहीं, बल्कि कई दर्जन सांप नजर आ रहे हैं.. बताया जा रहा है की यह वीडियो कडुका धाम मंदिर का है, देखें वीडियो