Rajasthan Kotputli Borewell: टनल खुदाई में NDRF और प्रशासन के बीच पक रही है खिचड़ी- सूत्र
Dec 31, 2024, 10:45 AM IST
Rajasthan Kotputli Borewell: बोरवेल में चेतना को फंसे 9 दिन हो चुके हैं. जल्दी काम को अंजाम देने के लिए कल 3 जवानों को गड्ढे में उतारा गया था. प्रशासन द्वारा कल शाम तक रेस्क्यू ऑपरेशन ख़त्म हो जाने की बात कही गयी थी लेकिन अभी तक भी प्रशासन से हाथ खाली ही हैं. सूत्रों की मानें तो NDRF और प्रशासन के बीच कुछ खिचड़ी पक रही है. इन सब के बीच ग्रामवासियों और परिजनों की उमीदें भी टूटती हुई सी दिखाई दे रही है. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-