Lok Sabha Election 2024: BTP, BAP और आदिवासी समाज को लेकर क्या बोले मन्नालाल रावत?
Mar 03, 2024, 15:53 PM IST
Rajasthan Lok Sabha Election 2024, Mannalal Rawat Interview: लोकसभा चुनाव के लिए राजस्थान की भाजपा की सूची जारी हो चुकी है. उदयपुर से इस बार अर्जुन मीणा का पत्ता कटा है वही मन्नालाल रावत को इस बार चुनावी मैदान में उतारा है. मन्नालाल रावत की उम्र 53 साल है और पिछले कई वर्षों से संघ से जुड़े है. उन्हें संघ के कार्यक्रमों के दौरान बौद्धिक भाषण के लिए बुलाया जाता रहा है. वे लगातार आदिवासी इलाकों में धर्म परिवर्तन और BTP, bap के कई मुद्दों मामलों पर सोशल मीडिया पर लोगों से भिड़ते नजर आ चुके हैं. आदिवासी युवाओं को संघ से जोड़ने के लिए कई स्कूलों में भी अपने तेजस्वी भाषणों के लिए इन्हें विशेष रूप से पहचाना जाता है. रावत 2 दिन पहले ही अक्षय कुमार को उदयपुर जिले के खेरवाड़ा में वनवासी कल्याण परिषद के द्वारा संचालित एक हॉस्टल में ले गए थे और वहां पर अक्षय कुमार ने एक करोड रुपए देने की घोषणा भी की थी.