Lok Sabha Election से पहले कांग्रेस में दंगल! शांति धारीवाल ने प्रह्लाद गुंजल को क्यों दी बदलने की नसीहत
Rajasthan Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस विधायक शांति धारीवाल की नसीहत पर कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल भड़क गए. शांति धारीवाल ने मंच से कहा कि प्रहलाद जी आप पहले सांप्रदायिक ताकतों के साथ थे. अब आपको सेक्यूलर बनना होगा. गुंजल मंच पर ही कुर्सी से खड़े हो गए और कहा कि आप जैसे सीनियर नेता को ऐसी बात शोभा नहीं देती, लेकिन धारीवाल ने कहा कि जो मुझे कहना है. मैं वो तो कहूंगा. भाषण खत्म होते ही गुंजल तेजी से मंच छोड़कर रवाना हो गए. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-