कंगना रनौत को लेकर Ravindra Singh Bhati का बयान, कहा - `अब वो सेलिब्रिटी के जमाने गए, यहां जनता ने मन बना चुकी है`
Apr 24, 2024, 12:57 PM IST
Rajasthan, Barmer Lok Sabha Election 2024: बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा सीट को जीतने के लिए भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंकती है आज कंगना रनौत की जैसलमेर,बाड़मेर,बालोतरा में रोड शो से पहले शिव से निर्दलीय विधायक व बाड़मेर जैसलमेर से निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी का बयान सामने आया है , उन्होंने कहा कि "कई लोग यहां घूम रहे हैं वह भले ही घूमर (लोक नृत्य)रम के चले जाएं"उनके यहां आने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा, यहां की जनता ने तो से उनके बेटे वह भाई को जीतने का मन बना लिया है थार ने तो यंहा सेब उगाने का फैसला कर लिया है, Watch Video