Rajasthan lok sabha election: BJP छोड़कर कांग्रेस में आए राहुल कस्वां तो कैमरे के सामने छलका दर्द! कहा- बहुत दिनों से मन में थी पीड़ा
Rajasthan lok sabha election: सांसद राहुल कस्वां ( MP Rahul Kaswa ) ने भाजपा को छोड़ कांग्रेस ज्वॉइन कर ली है. कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष ( Congress National President ) मल्लिकार्जुन खड़गे ( Mallikarjun Kharge ) के आवास पर राहुल कस्वां की ज्वॉइनिंग हुई. खड़गे के आवास पर प्रदेश कांग्रेस के तीन नेता मौजूद रहे. ज्वॉइनिंग के बाद राहुल कस्वां मीडिया से रुबरू हुए. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-