Lok Sabha Election 2024: मोदी की जीत के लिए प्रसाद लेकर मतदान करने पहुंचा बुजुर्ग दंपति
Apr 19, 2024, 16:37 PM IST
Rajasthan Lok Sabha Election 2024: सोनावा डूंगरी के रहने वाले बृजलाल उम्र 86 साल पैदल चलकर अपनी पत्नी के साथ मतदान डालने आए.अपने साथ एक किलो लड्डू लेकर आए. मोदी जी की जीत के लिए प्रसाद लेकर आए. उनकी पत्नी रामदेई जिनकी उम्र 80 साल है. मोदी जीत जाना चाहिए इसलिए यह लड्डू लेकर आए हैं. बुजुर्ग दंपति ने एक सीधा सा संदेश दिया -मतदान अवश्य करें कोई भी वोटर घर पर नहीं रहना चाहिए. हमने सब दुनिया से कहा और मोदी ने भी कहा है वोट अवश्य डालना चाहिए. देखिए वीडियो-