Viral Video: बसेड़ी के पूर्व विधायक सुखराम कोली ने गाया `चुनावी` गीत | PM Modi
Apr 21, 2024, 13:37 PM IST
Viral Video: बसेड़ी के पूर्व विधायक सुखराम कोली (Sukhram Koli Song) ने गीत गाया. अपनी आवाज में गीत गाकर रिकॉर्ड किया. पीएम मोदी (PM Modi) को फिर से सत्ता में लाने संबंधी गीत के बोल है. ''हम सबने अब मिलकर, मन में ठाना है... मोदी जी को फिर से भारत में लाना है''. गाने में तीन तलाक हटाने, उज्जवला योजना से महिलाओं को लाभ, आदि कई योजनाओं को गीत के बोल में शामिल किया है. देखिए वीडियो-