कांग्रेस-बीएपी गठबंधन की चर्चा पर मालविया ने ली चुटकी, कहा कोई भी आए जीतेगी तो बीजेपी
Mar 17, 2024, 18:23 PM IST
Rajasthan Lok Sabha Election 2024: बांसवाड़ा जिले के घाटोल कस्बे में आज बीजेपी की घाटोल विधानसभा के बीजेपी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता का सम्मेलन आयोजित हुआ. सम्मेलन को संबोधित करते हुए मालविया ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला,मालविया ने कहा की कांग्रेस पार्टी इतनी बड़ी बड़ी बातें करती है तो खुद लड़ो ना चुनाव,उनको पता है की में बीजेपी में चला गया हूं फिर भी उन्होंने कांग्रेस का टिकट मुझे दिया. देखिए वीडियो-