Loksabha Election: बहरोड़ रोड में लगा 06 KM लंबा जाम, BJP और कांग्रेस के समर्थक फंसे जाम में
Mar 27, 2024, 12:34 PM IST
Rajasthan Loksabha election 2024: लोकसभा प्रत्याशियों का आज नामांकन का अंतिम दिन है. दोनों ही प्रमुख पार्टी की तरफ से यादव प्रत्याशी घोषित किए गए हैं एक वर्तमान में केंद्र में मंत्री है वहीं दूसरे मुंडावर से विधायक हैं. दोनों ही नेताओं के समर्थकों की गाड़ियों से अलवर बहरोड़ रोड जाम हो गया. अलवर बहरोड़ मार्ग पर लगभग 05 से 06 किलोमीटर लगा लंबा जाम, देखें वीडियो