Loksabha Election 2024: टिकट कटने के बाद राहुल कस्वां ने चुरू की जनता के लिखी ये बात
Mar 03, 2024, 17:43 PM IST
Rajasthan Loksabha Election 2024: चूरू लोकसभा सीट से राहुल कस्वां का टिकट कटा. भाजपा ने कस्वां की जगह देवेन्द्र झाझड़िया को टिकट दिया. टिकट कटने के बाद राहुल कस्वां की पहली प्रतिक्रिया सामने आई. X अकाउंट पर लिखा- राम-राम मेरे चूरू लोकसभा परिवार! 'लेकर विश्वास-पाकर आपका साथ, देकर हर संकट को मात' 'ध्येय मार्ग पर बढ़ते जाएंगे, उत्थानों के शिखर चढ़ते जाएंगे' 'आप सभी संयम रखें' 'आगामी कुछ दिन बाद आपके बीच उपस्थित रहूंगा' 'जिसकी सूचना आपको दे दी जाएगी' राहुल कस्वां के अगले कदम पर सभी की नजरें है. देखिए वीडियो-