राजस्थान में नए जिलों को लेकर राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने दिए संकेत, कहा- जल्द जारी होंगे नए जिलों के नोटिफिकेशन
Jul 02, 2023, 19:12 PM IST
Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा में सीएम अशोक गहलोत ने राजस्थानियों को बड़ा तोहफा दिया था. राजस्थान में नए जिलों के बनाने की घोषणा करके. अब ये घोषणा आकार ले रही है. नए जिलों को लेकर जल्द नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. सबसे पहले उन जिलों के नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा, जिनपर कोई विवाद नहीं है.यह बयान गहलोत सरकार के राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने दिया है.रामलाल ने कहा कि जल्द नए जिलों के नोटिफिकेशन जारी किए जाएंगे.अभी जिन जिलों के गठन में कोई विवाद नहीं है, उनका नोटिफिकेशन पहले जारी किया जाएगा. सीएम ने विधानसभा में जिलों की घोषणा की थी. उनकी घोषणा एक तरह का नोटिफिकेशन ही है.अभी जहां जहां विवाद की स्थिति है,उसका फैसला कमेटी करेगी.