Jaipur News : टीकाराम जूली ने दिया लाखों पेंशनधारियों को तोहफा!
Feb 13, 2023, 15:36 PM IST
Jaipur News, Tikaram Julie : प्रदेश के 94 लाख पेंशनधारियों के लिए बड़ी राहत की खबर है. सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए अब घर बैठे भौतिक सत्यापन हो सकेगा. सामाजिक न्याय मंत्री टीकाराम जूली ने एप का उद्घाटन किया. एंड्रॉइड फोन में सोशल सिक्योरिटी पेंशन एप डाउनलोड करें. इससे पहले आधार फेस आरडी एप भी डाउनलोड करना जरूरी है. सामाजिक न्याय विभाग के सचिव डॉ.समित शर्मा ने कहा एप के माध्यम से फेस रीड करके भौतिक सत्यापन हो सकेगा.