Rajasthan Monsoon बारिश का कहर, देखते ही देखते बह गई बाइक
Jul 08, 2022, 17:09 PM IST
राजस्थान के जैसलमेर से हैरान करने वाला वीडियो सामने आई है. घटना जैसलमेर के भैरवा-चांधन सड़क मार्ग की है. जहां एक बाइक सवार पानी के बहाव में फंस गया. वहां मौजूद लोगों ने शख्स को तो बचा लिया पर बाइक बह गई. बता दें कि मौसम विभाग ने राजस्थान में अगले 24 घंटों में कई जगहों पर भारी बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने कहा है कि पूर्वी राजस्थान के जिलों अलवर, अजमेर, भीलवाड़ा, बूंदी, जयपुर, करौली, सवाई माधोपुर और टोंक जिलों में तेज बारिश हो सकती है. इसके अलावा पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, बारां, कोटा, झालावाड़, झुझुनूं और चुरू जिलों में अति भारी बारिश की संभावना है. इन जिलों में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.