Snake Video : राजस्थान के इस शहर में रोमांस करते दिखे नाग-नागिन, लोगों ने बनाया वीडियो
Jun 06, 2023, 19:25 PM IST
Snake Video : आमेर के चौप गांव में नाग-नागिन का डांस खुले में दिखाई दिया. Nag Nagin के डांस के नजारे की चर्चा आसपास फैली हुई है. करीब 10 मिनट तक लोग अपने मोबाइल कैमरे में नाग-नागिन के डांस को कैद किया. चौप गांव स्थित एक रिहायशी कॉलोनी में पड़े पत्थरो से निकलकर नाग नागिन का जोड़ा एक दूसरे से लिपटकर 10 मिनट तक अठखेलियां करता रहा.