Rajasthan New Cm: क्या राजकुमारी के सिर सजेगा `राजस्थान का ताज`! मुख्यमंत्री के सवाल पर क्या बोलीं दीया कुमारी ?
Dec 04, 2023, 16:45 PM IST
Rajasthan New CM Live Updates: जयपुर की विद्याधर नगर सीट से बीजेपी उम्मीदवार दीया कुमारी ने जीत दर्ज की. अब बड़ा सवाल ये है कि राजस्थान का मुख्यमंत्री कौन होगा. राजस्थान में सीएम की रेस में वसुंधरा राजे के साथ जिन दो बड़े नामों की चर्चा है उसमें योगी बालकनाथ और महारानी दीया कुमारी का नाम सबसे आगे चल रहा है. वहीं जब दीया कुमारी से राजस्थान के नए सीएम को लेकर सवाल किया गया तो देखिए दीय कुमारी ने क्या कहा-