Rajasthan New CM: एक ही कार में कार्यालय पहुंचे राजनाथ और वसुंधरा, फोटो सेशन में भी दिखे अगल-बगल
Dec 12, 2023, 17:48 PM IST
Rajasthan New CM: भाजपा विधायक दल की बैठक ( legislative party meeting ) आज बैठक होगी. राजस्थान ( Rajasthan ) में सीएम के चेहरे से आज पर्दा उठेगा. विधायक दल की बैठक से पहले भाजपा दफ्तर ( BJP office ) में सभी विधायकों के साथ फोटो सेशन ( Photo session with MLAs ) हुआ. जिसमें राजनाथ सिंह के बगल में वसुंधरा राजे ( Vasundhara Raje ) बैठीं दिखीं तो वही भाजपा कार्यालय भी वसुंधरा राजे और राजनाथ सिंह ( Rajnath Singh ) एक ही गाड़ी में पहुंचे. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-