Rajasthan News: महंत बालकनाथ से मिले अधीर रंजन चौधरी, बोल पड़े- `सीएम बन रहे हैं ना..`
Dec 04, 2023, 19:06 PM IST
Rajasthan CM face: राजस्थान विधानसभा चुनाव में जब बाबा बालकनाथ जीत गए हैं तो राजनीतिक गलियारों में चर्चा उठ रहा है कि क्या राजस्थान का सीएम महाराज बाबा बालकनाथ को बनाया जाएगा? तो वहीं संसद परिसर में मौजूद महंत बालकनाथ से कांग्रेस के नेता और सांसद अधीर रंजन चौधरी मिलें,इस दौरान अधीर रंजन चौधरी ने पूछा-सीएम बन रहे ना..., देखें वीडियो