Rajasthan News: कल से शुरू हो रही 12वीं बोर्ड की परीक्षा, विभाग ने छात्रों से की ये अपील
Feb 28, 2024, 19:33 PM IST
Rajasthan News: कल से सीनियर सैकण्डरी परीक्षा 2024 शुरू हो रही है. बोर्ड ने तैयारियां पूरी की. बोर्ड ने छात्रों से अपील की -अनुचित साधनों के उपयोग से बचें. परीक्षा की पवित्रता बनाए रखें. सैकण्डरी व सीनियर सैकण्डरी में 19.39 लाख विद्यार्थी पंजीकृत. वहीं सीनियर सैकण्डरी के 8 लाख 66 हजार 270, सैकण्डरी के 10 लाख 62 हजार 341, वरिष्ठ उपाध्याय के 3671 एवं प्रवेशिका के 7063 विद्यार्थी हैं शामिल 6144 परीक्षा केन्द्र पर होंगी परीक्षा, परीक्षाएं प्रातः 8.30 से 11.45 बजे तक होंगी.