Rajasthan News: 2 IAS के तबादले, 12 अफसरों को दिया गया अतिरिक्त चार्ज
Jan 25, 2024, 18:48 PM IST
Rajasthan News: 12 आईएएस अफसरों को अतिरिक्त चार्ज. कुलदीप रांका-राज्य आयुक्त, विशेष योग्यजन का अतिरिक्त चार्ज. श्रेया गुहा को अध्यक्ष, राजस्थान राज्य बस टर्मिनल विकास प्राधिकरण. आनंद कुमार को आयुक्त, नागरिक सुरक्षा विभाग का अति. चार्ज. अजिताभ शर्मा को अध्यक्ष,राजसीको जयपुर एवं आयुक्त राजस्थान फाउंडेशन. वैभव गालरिया को अध्यक्ष, राजस्थान राज्य बीज निगम लिमिटेड का अति.चार्ज. टी.रविकांत को अध्यक्ष, जेसीटीएसएल का अतिरिक्त चार्ज. आरती डोगरा को अध्यक्ष, राजकॉम्प इंफो सर्विसेज लिमिडेट का अति.चार्ज. लक्ष्मण सिंह कुडी को निदेशक, राज्य कृषि विपणन का अतिरिक्त चार्ज. प्रज्ञा केवलरमानी को सीईओ, मेला विकास प्राधिकरण पर्यटन विभाग, गौरव अग्रवाल को जिला कलक्टर जोधपुर ग्रामीण अतिरिक्त चार्ज. सलोनी खेमका- उप मुख्य कार्यकारी, रीको लिमिटेड, खैरथर-तिजारा.