Rajasthan News: सऊदी अरब के रियाद में फंसे 30 भारतीय, शेखावाटी के 6 लोग भी शामिल
Jun 24, 2023, 16:28 PM IST
Rajasthan News: सउदी अरब के रियाद में 30 भारतीय फंसे हुए हैं. जिसमें से राजस्थान के शेखावाटी के 6 लोग भी शामिल हैं. अब इन लोगों को कंपनी परेशान कर रही है. भारतीयों को सउदी अरब से लाने के लिए परिजन पुलिस, नेताओं सहित एंबेसी के चक्कर काट करें हैं. भारतीयों को 10 दिन से ना खाना, ना पिने दिया जा रहा है.