Rajasthan News: झल्लारा थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कत्लखाने ले जाए जा रहे 75 मवेशियों को कराया मुक्त
Mar 01, 2024, 14:30 PM IST
Rajasthan News: सलूंबर के झल्लारा से बड़ी खबर. झल्लारा थाना पुलिस की बड़ी कार्यवाई. कत्ल खाने ले जाए जा रहे 75 मवेशियों को मुक्त करवाया. SHO धर्मेन्द्र सिंह के नेतृत्व में देर रात कार्रवाई की. ट्रक में डबल पार्टिशन बना कर भर रखे थे 75 मवेशी. पुलिस ने खोलड़ी के निकट ट्रक पकड़ा, चार आरोपियों को भी पकड़ा. तस्करों से मुक्त करवाए मवेशियों को गौ शाला में छोड़ा. ट्रक में 2 भैंस व 73 बछड़ों को ठूंस ठूंस कर भर रखा था. देखिए वीडियो-