Rajasthan news : कुर्सी को लेकर RAS और RMS के अफसरों में छिड़ी जंग, लगाया ये आरोप?
Oct 05, 2022, 13:53 PM IST
Rajasthan news : स्वायत्त शासन विभाग से 29 सितंबर को निकले एक आदेश के बाद राजस्थान प्रशासनिक सेवा और राजस्थान म्युनिसिपल सर्विस कर्मी आमने-सामने हो गए हैं.... जोधपुर विकास प्राधिकरण में उपायुक्त के पद पर RMSअधिकारी को लगाने का RASअधिकारियों ने विरोध शुरू कर दिया हैं