SMS हॉस्पिटल के डॉक्टर पर ACB का छापा, डॉ. रंजन लाम्बा के ठिकानों पर रेड
Thu, 07 Mar 2024-1:39 pm,
Rajasthan News: राजस्थान में एसीबी ने आज बड़े स्तर पर छापे मारे है। SMS हॉस्पिटल के डॉक्टर रंजन लांबा के घर और हॉस्पिटल पर एसीबी ने छापेमारी की है। गुरुवार सुबह करीब 6 बजे जांच एजेंसी की टीमें डॉ. रंजन के जयपुर, झुंझुनूं और सीकर स्थित हॉस्पिटल-घर पर पहुंची