Rajasthan News : जयपुर में बेसमेंट से दो करोड़ से ज्यादा कैश और गोल्ड मिलने के मामले में एसीबी करेगी जांच
May 21, 2023, 11:48 AM IST
Rajasthan News : जयपुर में शासन सचिवालय के पास स्थित योजना भवन (Yojna Bhawan) की अलमारी में मिले 2 करोड़ 31 लाख रुपये और एक किलो गोल्ड बिस्किट के मामले का पुलिस ने महज एक दिन में पर्दाफाश कर दिया है. वहां लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग से पूरे मामले का खुलासा हुआ है. मामले में अब एसीबी मुख्यालय जयपुर के स्तर पर पूरी जांच होगी. एसीबी में मुकदमा दर्ज होने के बाद जांच अधिकारी एडिशनल एसपी ललित शर्मा को बनाया गया है. आरोपित वेदप्रकाश यादव को एसीबी कोर्ट में पेश करेगी.