Rajasthan News: राजेंन्द्र गुढ़ा के बर्खास्तगी के बाद Divya Maderna को प्रभारी रंधावा ने किया तलब, जानिए वजह
Jul 22, 2023, 13:36 PM IST
Divya Maderna : राजेन्द्र गुढ़ा के सरकार के खिलफा बयान बाजी के बाद अब ओसियां विधायक Divya Maderna को सरकार के खिलाफ बयान बाजी को लेकर तबव किया है. विधायक दिव्या मदेरणा सोमदत्त आपार्टमेंट पहुंची. यहां प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा से मुलाकात करेंगी. BJP गुढ़ा और दिव्या मदरेणा के बयानों के बाद मुखर हुई है. बता दे कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अनुशंसा के बाद मंत्री राजेंद्र गु़ढ़ा को उनके पद से बर्खास्त कर दिया गया है. तो वहीं अब कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा को उनकी पार्टी लाइन से अलग बयानबाजी को लेकर तलब किया गया है.