Rajasthan News: बुरी तरह फंसे जयपुर से उदयपुर के हवाई यात्री, सवा 2 घंटे से आसमान में
Nov 30, 2023, 12:06 PM IST
Rajasthan News: 50 मिनट का रास्ता, सवा 2 घंटे से आसमान में ! बुरी तरह फंसे जयपुर से उदयपुर के हवाई यात्री. इंडिगो की फ्लाइट 6E-7465 का घटनाक्रम. जयपुर से सुबह 6:45 बजे फ्लाइट उदयपुर जाती है. आज 1 घंटे लेट सुबह 7:45 बजे रवाना हुई थी. लेकिन उदयपुर एयरपोर्ट पर फिलहाल मौसम खराब है. सूत्रों के मुताबिक अहमदाबाद के लिए डायवर्ट फ्लाइट हुई. अधिक देरी के चलते यात्रियों के परिजन चिंतित हो रहे हैं.