Rajasthan News: ग्राम सरपंच ने करोड़ों की जमीन पर किया कब्जा, सरकारी जमीन पर बना लिया फार्म हाउस
Apr 30, 2024, 20:57 PM IST
Rajasthan News: जिनको जनता ने विकास के लिए चुना. वो ही क्षेत्र के विनाश में लगे. आमेर के कांट ग्राम पंचायत सरपंच ने बेशकीमती भूमि पर कब्जा किया. सरपंच हरिराम मीणा ने JDA की करोड़ों रुपए की भूमि पर कब्जा किया. JDA की करीब 20 बीघा भूमि पर कब्जा होने के बाद भी प्रवर्तन अधिकारी आंखे मूंदे बैठे. सरकारी भूमि में सरपंच ने प्लेन कर फार्म हाउस बनाया. PHED द्वारा लगाए वॉटर सोर्स पर भी कब्जा किया. देखिए वीडियो-