Rajasthan News: अमेरिका के राष्ट्रदूत आए भरतपुर, पार्क में पक्षियों के कलरव को निहारेंगे एरिक एम ग्रोस्ट्री
Feb 16, 2024, 18:39 PM IST
Rajasthan News: अमेरिका के राष्ट्रदूत एरिक एम ग्रोस्ट्री भरतपुर के दौरे पर रहे. वो केवलादेव नेशनल पार्क के भृमण के लिये भरतपुर पहुंचे हैं. केवलादेव वर्ल्ड हेरिटेज बर्ड साइट्स है. पार्क में पक्षियों के कलरव को निहारेंगे. अमेरिका के राजदूत के दौरे के चलते पार्क में सुरक्षा व्यवस्था बढाई गई. भरतपुर के बाद रणथम्बोर जाएंगेय रणथम्बोर में रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन दौसा की चांद बाबड़ी आभानेरी भी जाने का कार्यक्रम है. देखिए वीडियो-