Rajasthan News: केंद्र के पेपर लीक कानून पर गहलोत बोले-हमने पहले राजस्थान में किया था लागू
Feb 07, 2024, 14:02 PM IST
Rajasthan News: केंद्र के कानून पर पूर्व सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) की प्रतिक्रिया सामने आई. पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने एक्स पर लिखा- हमारी लंबे समय से मांग थी कि भारत सरकार पेपर लीक (Paper Leak) पर सख्त कानून बनाए जिस पर अब संसद में बिल पेश हुआ है. देश में सबसे पहले हमने राजस्थान में पेपर लीक पर उम्रकैद और 10 करोड़ रुपए जुर्माने का कानून बनाया था. अब भारत सरकार 10 साल की सजा और 1 करोड़ रुपए जुर्माने का कानून बना रही है. भारत सरकार और सभी राज्य सरकारों को समन्वय स्थापित कर पेपर लीक के विरुद्ध कानून को सख्ती से लागू करना चाहिए जिससे युवाओं के साथ न्याय सुनिश्चित हो सके. देखिए वीडियो-