बाबा श्याम की निशान शोभा यात्रा में उमड़े श्रद्धालु, शहरवासियों ने पुष्प वर्षा कर शोभा यात्रा का किया स्वागत
Mar 19, 2024, 17:12 PM IST
Beawar News: शहर के फतेहपुरिया चौपड़ स्थित श्री श्याम मंदिर में विराजित खाटू नरेश के 15वें रंगीला फागण महोत्सव धूमधाम से मनायाजा रहा है. महोत्सव के तहत मंगलवार को श्याम भक्तों की ओर से देलवाडा रोड से निशान शोभा यात्रा निकाली गई. देलवाड़ा रोड स्थित पार्षद माया शंकर यादव के निवास स्थान से शुरू हुई निशान शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में महिला तथा पुरूष श्रद्धालु हाथों में श्याम बाबा का निशान ध्वज लेकर चल रहे थे. ढ़ोल-ढ़माकों के साथ रवाना हुई निशान शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालु बाबा श्याम के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे. देखिए वीडियो-