Rajasthan News : राजस्थान में वृद्धावस्था पेंशन योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा पकड़ा, जानिए पूरी खबर
Mon, 19 Jun 2023-5:43 pm,
Rajasthan News : जयपुर में वृद्धावस्था पेंशन योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा पकड़ा गया है. राजस्थान में 1,13,000 राज्य के बाहरी लोगो की पेंशन बंद की गई है. वही 6416 कोरोना में मौत के बाद भी परिजन फर्जी पेंशन लेते रहे हैं. 34,444 सरकारी कर्मचारी के परिजन वृद्धावस्था पेंशन का लाभ लेते रहे. 4729 सरकारी कर्मचारी खुद नियमों को दरकिनार कर योजना के लाभार्थी बने है. 50 हजार पेंशनधारियों का इनकम का कोई क्राइटेरिया नहीं है. 3210 का जन आधार कार्ड ही नहीं है. 93,376 डुप्लीकेट पेंशनर्स है.