Rajasthan News : राजस्थान में अमृतपाल को लेकर एक बड़ी खबर, डीजीपी उमेश मिश्रा की आई प्रतिक्रिया
Apr 13, 2023, 12:31 PM IST
Amritpal : राजस्थान में अमृतपाल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. राजस्थान के डीजीपी उमेश मिश्रा की प्रतिक्रिया आई है. केंद्रीय एजेंसियों से मिले इनपुट के बाद राजस्थान में बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में सर्च ऑपरेशन चल रहा है. इस दौरान पुलिस और एजेंसी को अहम कामयाबी मिली है. मीडिया से बातचीत करते हुए डीजीपी ने कहा कि कुछ हद तक सफलता मिली है. हालांकि उन जानकारियों को अभी पब्लिक डोमेन के सामने सांझा नहीं किया गया है जब तक ऑपरेशन कंप्लीट नहीं हो जाता तब तक गोपनीय रखा जाएगा. वही बीजेपी ने एक इनपुट साझा किया है कुछ हद तक सफलता मिली है लेकिन सफलता अमृतपाल को लेकर मिली है या फिर उनके करीबी साथी को लेकर लेकिन जब तक ऑपरेशन कंप्लीट नहीं हो जाता तब तक जानकारियां साझा नहीं की जाएगी.