Rajasthan News: बीजेपी `साउथ में साफ और नॉर्थ में हाफ`, सचिन पायलट का पलटवार
Apr 20, 2024, 18:46 PM IST
Rajasthan News: 19 अप्रैल को देश में पहले चरण के चुनाव संपन्न हो चुके हैं. कई राज्यों में बंपर वोटिंग हुई तो रजास्थान में वोटिंग प्रतिशत नीचे गिरा. वहीं कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, "कांग्रेस के सब उम्मीदवार जीतेंगे. पहले चरण में कांग्रेस को बहुमत मिलेगा. भाजपा का 'साउथ में साफ और नॉर्थ में हाफ' होने जा रहा है. राजस्थान में भाजपा से ज्यादा सीटें कांग्रेस जीतेगी."