Rajasthan News: जयपुर में BJP करेगी सचिवालय का घेराव, 3000 बस कार्यकर्ताओं को लाने के लिए लगाया
Aug 01, 2023, 10:41 AM IST
BJP Protest Jaipur : नहीं सहेगा राजस्थान अभियान के तहत मंगलवार को बीजेपी राज्य सरकार के खिलाफ सचिवालय का घेराव करेगी. बीजेपी का दावा है कि इस घेराव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रदेशभर से लाखों लोग जयपुर पहुंचेंगे. घेराव से पहले बीजेपी कार्यालय पर सभा होगी जिसे प्रमुख नेताओं को सम्बोधित करेंगे. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 16 जुलाई को नहीं सहेगा राजस्थान अभियान की शुरुआत जयपुर के बीलवा से की थी. इस अभियान के तहत बीजेपी ने सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार, पेपरलीक, कर्जमाफी, महिला व दलित अत्याचार, कानून व्यवस्था व अन्य मुद्दों को लेकर प्रदेशभर में कई कार्यक्रम किए. वहीं अब बड़े स्तर पर इस अभियान का समापन सचिवालय घेराव के साथ किया जाएगा. जिसमें बीजेपी के तमाम बड़े नेता मौजूद रहेंगे.