Rajasthan News: लड़कों ने पुलिस की गाड़ी से की हवाबाजी, लाल बत्ती जलाकर पूरे शहर काटते रहे रौला
Mar 02, 2024, 15:37 PM IST
Rajasthan News: भिवाड़ी में पुलिस की अनदेखी के चलते पुलिस की गाड़ी को दो बालक चलाते हुए दिखे, दोनों बालक पुलिस की गाड़ी के ऊपर लगी लाल बत्ती को जलाकर शहर की सड़कों पर घूमते नजर आए. शहर के मुख्य बाजार से पुलिस और लाल बत्ती की गाड़ी चलती रही और अन्य वाहन उन्हें साइड देते रहे. वही युवकों की हवाबाजी का वीडियो जी राजस्थान के कैमरे में कैद हो गया. जब इसकी जानकारी भिवाड़ी पुलिस को दी गई तो मौके पर थानाधिकारी वीरेंदर पाल जाब्ते के साथ पहुंचे और जानकारी जुटाई. जानकारी के अनुसार भिवाड़ी पुलिस लाइन की बेलेरो गाड़ी डेंटर के पास रिपेयर होने आई थीं वहां पर काम करने वाले दोनों बालक बगैर डेन्टर को बताए गाड़ी को सड़क पर ले आए और हवाबाजी करने लगे. देखिए वीडियो-