Rajasthan News: 25 लाख की रिश्वत के मामले में कर्रवाई, दूदू कालेक्टर के घर एसीबी का छापा
Apr 29, 2024, 11:19 AM IST
Rajasthan News: एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने दूदू कलेक्टर हनुमान मल ढाका और पटवारी हंसराज के यहां शुक्रवार देर रात करीब 12 बजे छापेमारी की। आरोप है कि भू-रूपांतरण के बदले 25 लाख रुपए घूस मांगी गई थी, वहीं इस मामले में चल रही कार्यवाई के बीच ACB ने APO किए गए दूदू जिला कलेक्टर हनुमान मल ढाका और पटवारी हंसराज चौधरी को नोटिस देकर बुलाया पूछताछ के लिए