विधायकों के इस्तीफे के मामले में देवनानी बोले-कोर्ट के फैसले पर होगा दूध का दूध पानी का पानी
Feb 18, 2024, 16:27 PM IST
Rajasthan News: विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी मेहंदीपुर बालाजी धाम पहुंचे. जहां उन्होंने श्री बालाजी महाराज के दर्शन कर विशेष पूजा अर्चना की वहीं भैरव बाबा व प्रेतराज सरकार के धोकक लगाकर प्रदेश की ख़ुशहाली की कामना की . मीडिया से मुख़ातिब होते हुए देवनानी ने तत्कालीन सरकार के समय 81 विधायको के इस्तीफे प्रकरण को लेकर कहा विेधानसभा में जो दस्तावेज उपलब्ध थे उस पर हमने कोर्ट मे जवाब पेश किया है पिछली सरकार मे उन्होंने क्या किया उस गहराई में नहीं जाता ये सत्य है कि 81 विधायकों के परिक्षण या उसके बारे में जानकारी के कोई दस्तावेज विधानसभा में उपलब्ध नहीं है. उन्होंने कहा कि न्यायालय में प्रकरण जारी है नतीजा आने पर दूध का दूध पानी का पानी हो जायेगा. देखिए वीडियो-