Rajasthan News: पीएम मोदी को सीएम Ashok Gehlot ने लाल डायरी को लेकर दिया ये जवाब
Jul 27, 2023, 15:03 PM IST
Rajasthan News: पीएम मोदी द्वारा राजस्थान के सीकर की जनसभा में लाल डायरी का जिक्र करने पर सीएम अशोक गहलोत ने पलटवार किया है. सीएम गहलोत ने कहा- PM को लाल डायरी की बजाय लाल टमाटर व लाल सिलेंडर की बात करनी चाहिए. बिना आधार की बातों पर PM का संबोधन ठीक बात नहीं. गहलोत ने कहा कि संसद में भी एक डायरी लहराई गई है, लगता है बीजेपी वाले चुनाव से पहले घबारा गए हैं. जयपुर में लाभार्थी सम्मेलन में सीएम गहलोत ने कहा कि लाल डायरी जैसा तो कुछ नहीं है.